बिना Mosquito Spray के भागेंगे मच्छर,आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

By Kavish AzizFirst Published Apr 25, 2024, 1:17 AM IST
Highlights

Home Remedies To Get Rid of Mosquitoes: गर्मियों में मच्छर का आतंक बढ़ जाता है।  बाजार में मौजूद तमाम मॉस्किटो स्प्रे इन मच्छरों पर बे असर होते हैं।  साथ ही में मौजूद केमिकल  बॉडी के लिए भी नुकसानदेह होते हैं।  ऐसे में आप अपने किचन में मौजूद कुछ सामग्रियों से मच्छरों को खदेड़ सकती हैं।
 

हेल्थ डेस्क। गर्मियां शुरू होते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है। बाजार में इन मच्छरों को भगाने के लिए कई केमिकल्स आते हैं लेकिन कुछ समय के बाद यह मच्छर लौट आते हैं। मच्छर भगाने के स्प्रे हार्ड केमिकल से बने होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होते हैं। आज हम आपको मच्छर भगाने के कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो आपके घर में मौजूद है।

लहसुन के पानी से भागेंगे मच्छर (garlic mosquito repellent)
जिस लहसुन से आप दाल में तड़का लगाते  हैं, जिस लहसुन का सेवन आप कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए करते हैं, क्या आपको पता है कि इस लहसुन से मच्छर को भगाया जा सकता है ? लहसुन की कुछ कलियों को सिलबट्टी से कुछ करके पानी में उबाल लें और इस पानी को बोतल में डालकर घर में स्प्रे कर दें। मच्छर काफी हद तक खत्म हो जाएंगे




कॉफी पाउडर भगाएगा मच्छर (Coffee powder mosquito repellent)
कॉफी सिर्फ जुबान के जायके के लिए ही नहीं होती बल्कि मच्छर भगाने में भी असरदार होती है।  रिसर्च के अनुसार अगर जमे हुए पानी पर कॉफी का पाउडर स्प्रे कर दिया जाए तो वहां मच्छर के लारवा नहीं बन पाते।

 




एप्पल साइडर विनेगर से भागेंगे मच्छर (Apple Cider Vinegar mosquito repellent)
एप्पल साइडर विनेगर वेट लॉस में काफी सहायक है। लेकिन इसी एप्पल साइडर विनेगर से मच्छर भी बैरंग भागते हैं। स्प्रे की बोतल में बराबर मात्रा में पानी और एप्पल साइडर विनेगर ले और घर में इसका छिड़काव करे। इसकी स्मेल से मच्छर भाग जाते हैं।



नींबू और लौंग से भागते हैं मच्छर (Lemon and cloves mosquito repellent)
नींबू और लॉन्ग मच्छर के लिए जहर का काम करते हैं।  करना बस यह है कि नींबू को काटकर उसमें चार-पांच लोग लगाकर घर के कोनों में रख दे। इससे मच्छर सरपट भाग जाते हैं।



नीम की पत्तियां (Neem mosquito repellent)
घर की किसी हिस्से में नीम की पत्तियों को इस तरह से जलाएं की उसकी दुआ पूरे घर में फैल जाए। रिसर्च कहती है कि नींम की पत्ती का धुआं मच्छरों के लिए दुश्मन का काम करता है।

उपरोक्त सभी  घरेलू उपाय से आपके घर के अंदर से सभी मच्छर पल भर में गायब हो जाएंगे।  

ये भी पढ़ें

click me!