पहली बार हुआ होगा ऐसा, 3 मिनट में बिक गई 250 रॉयल एनफील्ड पेगासस 500, भारत में केवल 250 ही यूनिट्स कि जाएंगी लॉनच
रॉयल एनफील्ड का लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड पेगासस लिमिटेड 500 एडिशन मर्किट में आया ही था कि महज 3 मिनट में 250 बाइक्स बिक गई। कंपनी इस बाइक के केवल 1000 यूनियट्स सेल आउट करेगी। आपको बता दें 1000 का यह आकड़ा दुनिया भर के लिए है इसका मतलब कंपनी सिर्फ 1000 यूनिट्स ही बनाएगी जिसमे 250 रॉयल एनफील्ड बाइक्स भारत के लिए है।
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को लेकर लोगों में कितना क्रेज था इसका अंदाजा बाइक की बुकिंग से लगाया जा सकता है।
बाइक का डिजाइल वर्ल्ड वॉर-2 में यूज की गई बाइक से इंस्पॉयर्ड होकर किया गया था। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में इस बाइक के सिर्फ 190 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे।
इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसमे वर्ल्ड वार-2 में यूज होने वाली मोटरसाइकिल जिसे फ्लाइंग फ्ली के तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
बाइक को सिर्फ दो रंगों में लॉन्च किया गया है। सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रब ग्रीन। लेकिन भारत में इस बाइक का सिर्फ सर्विस ब्राउन कलर ही बेचा जाएगा।
इस बाइक की कीमत भारत के अलग-अलग शहरो में अलग-अलग रखी गयी है महाराष्ट्र 2.49 लाख रुपए है, जबकि दिल्ली में इस बाइक की कीमत 2.40 लाख रुपए है।
इस बाइक को मई 2018 में सबसे पहले इंग्लैंड में पेश किया गया था। भारत में इस बाइक को जून 2018 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक का लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी के लिए बेहद खास है।