बिना फैंसी ड्रेस के बेटी को यूं बनाएं राधा रानी, ताकते रह जाएंगे लोग

By Anshika Tiwari  |  First Published Sep 5, 2023, 8:05 PM IST

Janmashtami 2023: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (janmashtami kab hai) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मथुरा-वृंदावन से लेकर इस्कॉन टेंपल तक (janmashtami date and time) जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाए जाने की परंपरा है। मथुरा-वृंदावन में सात सितबंर को जन्माष्टमी (Mathura mein janmashtami kab hai)  का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप बेटी को बिना मेकअप के राधा-रानी बनाएं। जिससे न बच्चे को कोई खतरा होगा न ही परेशानी। 


लाइफस्टाइल डेस्क। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (janmashtami kab hai) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मथुरा-वृंदावन से लेकर इस्कॉन टेंपल तक (janmashtami date and time) जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाए जाने की परंपरा है। हालांकि जन्माष्टमी कब है इसे लेकर लोगों के मन में शंका है हालांकि अब ये आशंका भी दूर हो गई है। मथुरा-वृंदावन में सात सितबंर को जन्माष्टमी (Mathura mein janmashtami kab hai)  का पर्व मनाया जाएगा। 

अगर आप जन्माष्टमी (janmashtami kab manayi jayegi) पर अपनी बेटी को राधा की तरह सजाना चाहती हैं तो यहां बताए गए टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि राधा रानी का श्रंगार करने में किन चीजों की जरुरत पड़ेगी । 

बनारसी लहंगा

बेटी को राधा की तरह सजाने के लिए आपको बनारसी लहंगा लेना होगा। इससे बेटी को कोई दिक्कत नहीं होगी। ये पहनने में काफी अरामदायक होगा। 

मोतियों का हार

बेटी को हैवी ज्वेलरी पहनाने से बचें। बल्कि इसकी जगह मोतियों का हार पहनाएं। ये पहनने में हल्के होते हैं और आपकी बेटी इसे आराम से पहन सकती हैं। 

मुकुट

श्री कृष्ण की तरह राधा-रानी को भी मुकुट पहनाएं। यहां पर रखें कि मुकुट ज्यादा भारी न हो और ज्यादा सजा हुआ न हो। इससे उन्हें दिक्कत हो सकती है। 

अल्ता

बेटी के हाथों में नेलपेंट लगाने की बजाएं लाल रंग का अल्ता लगाए। ये देखने में काफी सुंदर लगता है। 

 बिंदी

आप बेटी के माथे पर बिंदी भी लगा सकती हैं। अगर बिंद नहीं लगाना चाहती को रोली या फिर चावल के आटे का टीका लगा सकती हैं।

पायल

राधा रानी मनमोहक होती हैं। इसलिए उसे पायल पहनाना बिल्कुल न भूलें।

लिपबॉम

आप बेटी को लिपिस्टक लगाने से बचें। इसके लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती है। ये नेचुअरली लिपबॉम का काम करेगा। 

ये भी पढ़ें- लाखों की पोशाक, चांदी का छत्र, मथुरा में ठाकुर जी को लगेगा ऐसा भोग
 

click me!