एक नहीं, कई मौकों पर ज्वेलरी शेयर करती दिखीं ईशा और नीता अंबानी

Bhawana tripathi |  
Published : May 21, 2024, 10:25 AM ISTUpdated : May 21, 2024, 10:27 AM IST
एक नहीं, कई मौकों पर ज्वेलरी शेयर करती दिखीं ईशा और नीता अंबानी

सार

नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में नीता अंबानी और ईशा अंबानी नए एक जैसी  ज्वेलरी पहने दिख रही है। कई मौकों में नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने एक-दूसरे की ज्वेलरी पहनी है। 

लाइफ़स्टाइल। अंबानी परिवार की महिलाओं का बॉन्ड कितना मजबूत है, इस बात का पता उनकी शेयरिंग हैबिट से ही चलता है। नीता अंबानी न सिर्फ अपनी बहुओं बल्कि बेटी के साथ ही ज्वेलरी शेयर करती हैं। हाल ही में नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में नीता अंबानी और ईशा अंबानी नए एक जैसी  ज्वेलरी पहने दिख रही है। जानते हैं किन मौको में नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने अपनी ज्वेलरी शेयर की। 

ईशा अंबानी ने पहना मां नीता का डायमंड एमरॉल्ड नेकलेस 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के समारोह में ईशा अंबानी का ट्रेडीशनल लुक देखने लायक था। ईशा ने इस दौरान लहंगे के साथ हीरे और एमरॉल्ड की ज्वेलरी कैरी की थी। ये वही ज्वेलरी थी जो साल 2019 में नीता अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के दौरान पहनी थी। नीता अंबानी ने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। 
 

नीता अंबानी ने पहना ईशा का मीनाकारी नेकलेस 

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की पहली एनिवर्सिरी के दौरान नीता अंबानी ने लाल रंग की पटोला साड़ी वियर की थी। इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और मीनाकारी हार भी पहना था। नीता अंबानी के मीनाकारी हार के साथ ईशा अंबानी की फोटो अब वायरल हो रही है। ट्रेडीशनल लुक में सजी नीता अंबानी की ज्वैलरी को पहले ईशा अंबानी ने पहला था। ईशा अंबानी ने नवरात्रि के दौरान मीनाकारी नेकलेस वियर किया था। यानी ये कहा जा सकता है कि मां और बेटी शेयरिंग बेहद पसंद करती हैं। 

मां नीता में खूब जंच रही है बेटी ईशा की मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी

फरवरी 2022 में जय अनमोल अंबानी की शादी में नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा की अनकट मल्टी लेयर्ड डायमंड नेकलेस वियर की थी। इस नेकलेस को पहने ईशा अंबानी ने वियर किया था। ईशा अंबानी ने पिंक लहंगा चोली के साथ ज्वेलरी टीमअप करती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें:पुराना फैशन फॉलो करती Nita Ambani,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज
Inside Photos: केएल राहुल के बांद्रा वाले घर के अंदर की दुनिया देखी आपने?