ऐश्वर्या, कियारा हैं सेलिब्रिटी, तो क्या पैसे देकर Cannes पहुंचे इन्फ्लुएंसर्स! क्या है 27 हजार का सच?

By Bhawana tripathi  |  First Published May 22, 2024, 4:07 PM IST

Digital Creators Appearance  at Cannes 2024: कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय, कियारा आडवानी के लुक ने फैंस की वाहवाही लूटी। इस बार कान्स में फैंस को जो अलग लगा वो था सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर्स का कान्स रेड कार्पेट में पहुंचना। सोशल मीडिया में रुपये देकर रेड कार्पेट में पहुंचने की बात खूब वायरल हो रही है। 

Cannes 2024: रेड कारपेट लुक में ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण, कियारा आडवानी और बॉलीवुड सेलेब्स को देखना फैंस के लिए आम बात है। फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स को देखकर मानों फूले न समाते हो। इस साल कान्स 2024 को लेकर फैंस के बीच अलग गहमागहमी चल रही है। सोशल मीडिया में ये मुद्दा तेजी से बढ़ गया है कि कान्स 2024 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स 27 हजार रुपये देकर पहुंचे हैं। जानते हैं कि क्या वाकई डिजिटल क्रिएटर पैसे देकर कान्स जा सकते हैं या फिर सच कुछ और है।  

Cannes 2024 में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स

कान्स फिल्म फेस्टिव 2024 में इस बार आरजे करिश्मा, अंकुश बहुगुणा, नैन्सी त्यागी, आस्था शाह, आयुष मेहरा, विराज गेलानी, विष्णू रौशल समेत 9 सोशल मीडिया  इंफ्लूएंसर्स ने जलवा बिखेरा। नैन्सी त्यागी तो खुद का सिला हुआ 20 KG का गाउन पहन कान्स में छा गईं। नैंसी त्यागी पहली ऐसी शख्स हैं बन गई हैं जिन्होंने खुद का बनाया आउटफिट पहन कान्स के रेड कारपेट में वॉक किया। 

आखिर क्या है कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival)

कान्स दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है जहां दुनिया भर के फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में भेजते हैं। फिल्मों को कान्स में भेजने के लिए फीस चुकता करनी पड़ती है जो कि 27 हजार  रुपये (300 यूरो) के करीब होती है। जिन फिल्मों को चुना जाता है और जिनकी स्क्रीनिंग होती है, उन लोगों को कान्स में इनवाइट किया जाता है। 

ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सेलिब्रिटी पहुंचते हैं Cannes

आपने कान्स में एक नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स को देखा होगा।ऐश्वर्या राय ने इस साल Falguni Shane Peacock का डिजाइनर ड्रेस पहना था। ऐश्वर्या राय  L'Oréal Paris की ग्लोबल ब्रांड एम्बेस्डर हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कान्स में शिरकत कर चुके हैं।

 

कान्स में पहुंचे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स

आज तक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अबकी बार सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को  कान्स पहुंचने का मौका मीडिया प्लेटफॉर्म ब्रूट इंडिया के कारण मिला। ब्रूट इंडिया कान्स का ऑफिशियल पार्टनर में एक है। ब्रूट इंडिया का डिजिटल क्रिएटर्स में फोकस अटेंशन रहता है इसलिए कान्स 2024 में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स नज़र आए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karishma (@rjkarishma)

लाइफ़स्टाइल की अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

click me!