Tamannaah Bhatia की दमकती त्वचा का आखिर क्या है राज, आप भी इस फेस पैक से पा सकती हैं निखार

By Bhawana tripathiFirst Published Apr 26, 2024, 2:02 PM IST
Highlights

Tamannaah Bhatias Beauty Secret: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की स्किन देख लड़कियों के मन में यही सवाल आता है कि आखिर तमन्ना चेहरे में लगाती क्या हैं। स्कारलेस और ग्लोइंग स्किन के लिए जानिए तमन्ना भाटिया के ब्यूटी सीक्रेट।  

लाइफ़स्टाइल। तमन्ना भाटिया सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि चमकती-दमकती स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि एक्ट्रेस स्किन ग्लो के लिए बहुत महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती होंगी। आपको बता दें ये सच नहीं है। भले ही स्किन को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप किया जाता है लेकिन हेल्दी स्किन हेल्दी डाइट और नैचुरल इंग्रीडिएंट्स को चेहरे पर लगाने से आती है। तमन्ना अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनकी मां ग्लोइंग स्किन के लिए चंदन का इस्तेमाल करती थी। जानते हैं कैसे चंदन का फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है चंदन फेस पैक (Sandalwood Face Pack)

तमन्ना भाटिया की तरह आप भी स्किन में ग्लो ला सकती हैं। आप घर में आसानी से चंदन का फेस पैक बना सकती हैं। जानते हैं स्किन ग्लो के लिए कैसे चंदन फेस पैक बनाया जाए।

सामग्री

  • 1 टेबलस्पून चंदन का पाउडर
  • 1 टेबलस्पून कॉफी 
  • आधा चम्मच शहद

कैसे बनाएं चंदन फेस पैक

एक साफ बाउल में चंदन का पाउडर, कॉफी को अच्छी तरह से मिलाएं। फिर सूखे पाउडर में शहद की कुछ बूंदे मिला दें। जब तक कि पाउडर पेस्ट की तरह न हो जाए, थोड़ा-थोड़ा करके शहद मिलाती रहें। अब उंगलियों की मदद से या ब्रश से साफ चेहरे में चंदन फेस पैक लगाएं। करीब 20 मिनट बाद ये फेस पैक धो लें। चंदन फेस पैक लगाने के बाद आपको चेहरे ठंडक का एहसास होने के साथ ही हल्का ग्लो नज़र आने लगेगा।

 हल्दी चंदन फेस पैक (Turmeric Sandalwood Face Pack)

सामग्री:

चंदन पाउडर: 2 बड़े चम्मच
हल्दी पाउडर: 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल: पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त

घर में ऐसे बनाएं हल्दी चंदन फेस पैक 

दी गई मात्रा के अनुसार  चंदन और हल्दी पाउडर मिला लें। पेस्ट बनाने के लिए इसमें गुलाब जल की कुछ मात्रा मिलाएं। ।चंदन हल्दी फेस पैक को फेस में लगाने के बाद 20 मिनट तक सूखने दें। अब पानी से चेहरा साफ कर लें।

चंदन फेस पैक  मुँहासे के निशान को कम करने का घरेलू नुस्खा है। चेहरे में संक्रमण को कम करने के लिए भी हल्दी चंदन फेस पैक बहुत लाभदायक साबित होता है। 

लाइफ़स्टाइल की अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

click me!