क्या है Masterdating? यूथ के बीच में क्यों लोकप्रिय है यह शब्द

By Kavish Aziz  |  First Published Aug 30, 2023, 9:30 AM IST

आज के यूथ के बीच में हर रोज एक नया शब्द ट्रेंड  करता है, यूथ अपने अनुसार नए रिश्ते, नए तरीके और नए शब्दों ईजाद  करने लगा है।  इन्हीं शब्दों में एक है मास्टर डेटिंग,जिसे लेकर  इंस्टाग्राम पर ढेरों रील, फोटोस, वीडियोस और पोस्ट मिल जाएंगे। 

लखनऊ। जमाना बदल रहा है जमाने के साथ लोगों का रहन-सहन, फैशन, लाइफस्टाइल सब कुछ बदल रहा है, और इसी के साथ बदल रहे हैं शब्द।  युवाओं में इन दोनों सिचुएशनशिप जैसे शब्द के बाद मास्टर डेटिंग शब्द का बहुत क्रेज है। अब डेटिंग शब्द तो आपने सुना होगा लेकिन मास्टर डेटिंग किसे कहते हैं वह शायद आपके लिए नया हो, लेकिन इंटरनेट पर इस शब्द का इस्तेमाल आज का यूथ खूब कर रहा हैं। क्योंकि आज का यूथ बेपरवाह है जिम्मेदारियों में जकड़ा नहीं रहना चाहता इसलिए अपने लिहाज से रिश्ते बनाता है है और रिश्तो के साथ नए-नए शब्दों की ईजाद  करता है।

क्या होती है मास्टर डेटिंग
दरअसल मास्टर डेटिंग में डेट पर जाने के लिए पार्टनर की जरूरत नहीं होती। खुद को डेट पर ले जाने को कहते हैं मास्टर डेटिंग। इंस्टाग्राम पर मास्टर डेटिंग को लेकर रील, पोस्ट, फोटोस सब कुछ मिल जाएंगी। क्योंकि इंस्टाग्राम युवाओं का अड्डा कहा जाता है ऐसे में अपने जज्बात का इजहार करने के लिए यूथ इंस्टाग्राम को सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म मानता है। मास्टर डेटिंग की प्लानिंग बाकायदा यूथ अपने दोस्तों में डिस्कस करता है, तैयारी के बारे में सजेशन लेता है।

मास्टर डेटिंग में सब कुछ अपनी पसंद का होता है
मास्टर डेटिंग में सब कुछ डेट की तरह होता है बस यह सेल्फ लव या सेल्फ प्लेजर के लिए होता है। इस डेट में आप अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं, अपनी पसंद का वेन्यू डिजाइन करते हैं, अपनी पसंद का डिनर या लंच ऑर्डर करते हैं, खुद को गिफ्ट देते हैं, खुद को फ्लावर देते हैं। हर वह चीज जो आपको पसंद है इस डेट में आप वो सब कुछ प्लान करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे मार्केट अकेले जाते हैं शॉपिंग करने जाते हैं पिक्चर देखने जाते हैं। मास्टर डेटिंग में सेल्फ लव ही प्रायोरिटी होती है। 

मास्टर डेटिंग में खुद को कीजिये खुश
अगर आपको किसी से प्यार नहीं है, आप सिंगल हैं, खुद से बहुत प्यार करते हैं तो आप भी मास्टर डेटिंग कर सकते हैं। गर्मियों का मौसम है किसी ठंडी जगह पर जा सकते हैं, अपनी पसंद का डिनर प्लान कीजिए अपनी पसंद का वेन्यू ढूंढिए, और खुद के लिए कुछ वक्त इस डेट पर निकालिये। बहुत से लोग प्यार में धोखे से घबराते हैं इसलिए वह पार्टनर बनाने  से डरते हैं प्यार मोहब्बत से डरते हैं। दरअसल मास्टर डेटिंग ऐसे ही लोगों के लिए है।

ये भी पढ़े 

click me!