21 की उम्र में मिली 1 करोड़ सालाना पैकेज वाली जॉब, मेट्रो नहीं इस छोटे शहर का है ये लड़का

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Dec 26, 2023, 11:23 PM IST

बाड़मेर के महिपाल सेजू ने 21 साल की उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक जापानी कंपनी में उन्हें एक करोड़ सालाना पैकेज पर जॉब मिली है। उसके पहले वह 30 लाख सालाना पैकेज पर नौकरी कर रहे थे।

बाड़मेर। कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई देने लगते हैं। बाड़मेर शहर के तिलक नगर के रहने वाले 21 साल के महिपाल सेजू की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। बचपन से ही पढ़ाई में तेज सेजू ने राजस्थान बोर्ड से 88 फीसदी अंकों के साथ 10वीं क्लास पास की। 12वीं में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंजीनियरिंग करने के बाद उनका प्लेसमेंट हुआ था। अब उन्हें टोकयो की एक कम्पनी में एक करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है।

आईआईटी क्रैक करने पर भी चर्चा में रहे

महिपाल की इस उपलब्धि पर परिवार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उनके पिता गेमराराम सेजू रिटायर वन कर्मी हैं। मां ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे महिपाल शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में प्रखर थे। इंटरमीडिएट के दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी की। उनका चयन आईआईटी में हो गया। उस समय भी महिपाल का नाम चर्चा में आया था। 

पहली जॉब 30 लाख रुपये पैकेज की

आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद उन्हें जापान के नगोया शहर में जॉब मिली। सालाना पैकेज 30 लाख रुपये का था। जॉब करते हुए 3 साल बीते थे कि उन्हें जापान की एक दूसरी बड़ी कम्पनी से एक करोड़ सालाना पैकेज पर जॉब का आफर मिल गया। इस आफर ने उनके कॅरियर को एक झटके में अर्श पर पहुंचा दिया। उनके परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं। लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं।

10वीं के बाद कोटा में शुरु कर दी तैयारी

महिपाल सेजू के मुताबिक, बाड़मेर जिले से शुरुआती शिक्षा के बाद उन्होंने जोधपुर से 10वीं पास की। उसके बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा के एक इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। वहीं से 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही कॉम्पिटीशन की भी तैयारी करते रहें। आईआईटी क्रैक कर दिल्ली में दाखिला लिया। 4 साल तक पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट मिला। साल 2019 में जापान के नगोया की एक कंपनी में जॉब मिली।

कई देशों में काम करती है कम्पनी

महिपाल के अनुसार, जापान के नगोया में 3 साल तक नौकरी करने के बाद उन्हें टोक्यो में मेकनिका कॉर्पोरेशन से आफर मिला। उस कम्पनी में अप्रैल 2023 से उनका सालाना एक करोड़ के पैकेज पर चयन हो गया। आईटी कन्सलटेंट का काम करने वाली मेकनिका का मुख्यालय भले ही जापान में है। पर उसके ब्रांच आफिस यूएसए, यूरोप, सिंगापुर समेत कई देशो में है। 

ये भी पढें-दिन में इंफोसिस में ऑफिस बॉय-रात में पढ़ाई कर सीखा हुनर, अब लाखो रुपये महीने की कमाई, पीएम मोदी की त...

click me!