60 की उम्र में पैराग्लाइडिंग , 70 में हिमालय ट्रेकिंग ! 74 साल की उम्र में 22 देश घूम चुका है ये कपल

By Kavish AzizFirst Published Jan 28, 2024, 7:53 PM IST
Highlights

योगेश्वर भल्ला और सुषमा भल्ला की शादी को 47 साल होने को है।  ये जोड़ा बाइक से 22 देश घूम चूका है।  74 साल की उम्र में इस जोड़े में बेइंतेहा प्यार और ज़िंदादिली भरी हुई है। जब इनका जी चाहता है ये घूमने निकल जाते हैं। 

दिल्ली। उम्र 74 साल शौक दुनिया घूमने का, जी हां योगेश्वर भल्ला और सुषमा भल्ला शादीशुदा जिंदगी के 47 साल गुजर चुके हैं और अब तक 22 से ज्यादा देशों में घूम चुके हैं। इनकी जिंदादिल देखकर किसी भी कपल को शादीशुदा जिंदगी गुजारने का सबक हासिल करना चाहिए। माय नेशन हिंदी से योगेश्वर भल्ला ने अपनी जर्नी शेयर की।

कौन है योगेश्वर भल्ला
योगेश्वर के पिता एक शिक्षण विधि बचपन से वह अपने पिता के साथ घूमते थे क्योंकि उनके पिता को भी ट्रैवल करने का काफी शौक था। बचपन में योगेश्वर साइकिल से यात्रा करते थे 17 साल की उम्र में योगेश्वर ने हॉर्स राइडिंग शुरू कर दिया और 21 साल की उम्र में जब योगेश्वर ने पहली तनख्वाह पाई तो 6300 रुपये में पहली मोटरसाइकिल खरीदी। और फिर उन्होंने वीकली प्लानिंग किया छोटी जगह पर जाने का यही से उनका ट्रैवल के प्रति जुनून शुरू हुआ।


 

पहली नजर में प्यार
योगेश्वर घूमते रहते थे उनकी अरेंज मैरिज है लेकिन जब वह अपनी पत्नी को देखने गए तो उन्हें पहली ही नजर में प्यार हो गया। उनकी पत्नी सुषमा ने अभिमान फिल्म का गाना अब तो है तुमसे हर खुशी गाकर सुनाया था जिसे योगेश्वर बहुत इंप्रेस हुए और उसके बाद इन दोनों की 3 अक्टूबर 1976 में शादी हो गई।


हनीमून के लिए गए श्रीनगर
योगेश्वर और सुषमा हनीमून के लिए श्रीनगर गए थे। सुषमा ने बताया कि क्योंकि हमारी अरेंज मैरिज थी इसलिए इस सफर में एक दूसरे को जानने का समय मिला। योगेश्वर को घूमने का शौक था जबकि सुषमा को पढ़ने का। साल 2011 में रिटायरमेंट के बाद इस जोड़े ने घूमना शुरू किया। यह जोड़ा आप तक बेल्जियम दुबई फ्रांस कतर सिंगापुर स्कॉटलैंड तुर्की वेनिस वगैरा कई देशों में घूम चुका है।

योगेश्वर कहते हैं साल 2021 में मेरे घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई और आराम की सलाह दी गई डॉक्टर ने मुझे बाइक चलाने के लिए मना कर दिया और दाहिना घटना बदल दिया 3 महीने तक मैं फिजियोथेरेपी में था इसके बाद मुझे डॉक्टर ने छड़ी पकड़ने की सलाह दिया जिसे मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं जल्दी बूढ़ा नहीं होना चाहता था। कोविद के समय में भी अपनी बाइक से अक्सर योगेश्वर घूमने निकल जाते थे। उन्होंने बताया कि 60 साल की उम्र में पैराग्लाइडिंग किया और 70 साल की उम्र में हिमालय की ट्रैकिंग की और आगे भी यह जर्नी ऐसे ही बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें 

नौ देशों में चिकनकारी की दिया ट्रेनिंग- अब केंद्र सरकार पदम श्री से कर रही है सम्मानित...

click me!