mynation_hindi

यूपी के मऊ में सिलिंडर ब्लास्ट से 13 की मौत, गिरी दो मंजिला इमारत

Published : Oct 14, 2019, 07:05 PM IST
यूपी के मऊ में सिलिंडर ब्लास्ट से 13 की मौत, गिरी दो मंजिला इमारत

सार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जिले में आज सिलिंडर ब्लास्ट होने से दो मंजिला इमारत गिर गई। जिसमें मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ब्लास्ट इतना भीषण था कि दो मंजिला इमारत गिर गई। इसमें करीब 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस के मुताबिक अभी तक इमारत के मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोग दबे हैं। जिन्हें निकालने का काम चल रहा है। वहीं मौके पर जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दो मंजिला इमारत में सिलिंडर ब्लास्ट होने से 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस ब्लास्ट में दो मंजिला इमारत गिर गई है। जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है। वहीं घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जिले में आज सिलिंडर ब्लास्ट होने से दो मंजिला इमारत गिर गई। जिसमें मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ब्लास्ट इतना भीषण था कि दो मंजिला इमारत गिर गई। इसमें करीब 15 लोग घायल हो गए।

फिलहाल पुलिस के मुताबिक अभी तक इमारत के मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोग दबे हैं। जिन्हें निकालने का काम चल रहा है। वहीं मौके पर जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। इस घटना पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से घायलों का हर तरह की मदद देने का आदेश दिया है।

ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल गए। इसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं घायलों का मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। ये हादसा मऊ के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर इलाके में हुआ। ब्लास्ट के कारण दो मंजिला इमारत ढह गई। जानकारी के मुताबिक 13 मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण