कोयला खदान में 13 मजदूर फंसे

Team MyNation  | Published: Dec 17, 2018, 4:47 PM IST

मेघालय में कोयला खदान की 200 मीटर गहरी सुरंग में 13 मज़दूर फंस गए हैं। राहत और बचाव एजेन्सियां उन्हें बचाने में जुटी हुई हैं। 200 मीटर गहरी इस सुरंग में मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे। अचानक रास्ते में पानी का रिसाव होने लगा। जिसके बाद से मजदूरों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। 
पानी भरने के बाद से ही 13 मज़दूरों की कोई ख़बर नहीं है।