16 साल के बच्चे ने बनाया ड्रोन

Jan 4, 2019, 1:17 PM IST

देवास—मध्य प्रदेश के देवास के नौसराबाद में रहने वाले अनवर खान एक ड्रोन बनया है। अनवर खेती किसानी और बाज़ार में छोटी मोटी दूकान लगाकर अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते हैं। देवास के एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बारहवीं क्लास के इस छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है जो हवा में उड़ने के साथ साथ ज़मीन पर सरपट दौड़ता है। इतना ही नहीं इसका ड्रोन पानी के उपर भी तैरता है। अनवर के इस ड्रोन को भोपाल में इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट सेल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर तरफ आयोजित हुई प्रतियोगिता में अनवर के ड्रोन को प्रथम पुरस्कार मिला है।