जम्मू कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद इन खतरनाक कैदियों को कल भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से बक्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच उतारा गया। उसके बाद इन्हें भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ जेल में ट्रांसफर किया गया है। इन कैदियों को लखनऊ की जेल में रखने के बाद खुफिया विभाग, जेल प्रशासन व स्थानीय पुलिस जेल में सुरक्षा को मजबूत कर दिया है और लोगों से मिलने जुलने वालों पर नजर रखी जाएएगी।
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद 24 कैदियों को एयरफोर्स के विशेष विमान से लखनऊ जेल में ट्रांसफर किया गया है। इन सभी कैदियों को ‘‘हाई सिक्योरिटी बैरिक’ में रखा गया है। जहां पर इन पर 24 घंटे सीटीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इन कैदियों के लखनऊ जेल पहुंचने के बाद जेल की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।
जम्मू कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद इन खतरनाक कैदियों को कल भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से बक्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच उतारा गया। उसके बाद इन्हें भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ जेल में ट्रांसफर किया गया है।
इन कैदियों को लखनऊ की जेल में रखने के बाद खुफिया विभाग, जेल प्रशासन व स्थानीय पुलिस जेल में सुरक्षा को मजबूत कर दिया है और लोगों से मिलने जुलने वालों पर नजर रखी जाएएगी।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किये जाने के बाद कई कैदियों को देश के विभिन्न जेलों में ट्रांसफर किया गया। ताकि ये घाटी में रहकर किसी आतंकी या पत्थर बाजी को अंजाम देने के लिए युवाओं ने भड़काएं या फिर पाकिस्तान में बैठे इनके आका कोई हुक्म न दे सकें।
पिछले दिनों ही जम्मू कश्मीर के कई कैदियों को आगरा जेल में ट्रांसफर किया गया था। जेल में दाखिल कराने से पहले जेल अधिकारियों ने उनकी सघन तलाशी ली और सभी कैदियों के मेडिकल चेकअप भी कराया गया। इनकी तलाशी के दौरान कपड़े, खानपान व जेल मैनुअल के मुताबिक सामान ही भीतर ले जाने की इजाजत दी गयी।
फिलहाल इन्हें जेल हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद किया गया है। इन कैदियों की निगरानी के लिए इनकी बैरिकों में सीसी टीवी कैमरे लगाए गये हैं, ताकि कंट्रोल रुम से लगातार इन पर नजर रखी जा सके। इन कैदियों को डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी की मौजूदगी में इन कैदियों को गोसाईंगंज स्थित जिला जेल के अंदर पहुंचाया गया।