देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 28,498 नए मामले, बढ़ी रिकवरी दर

By Team MyNationFirst Published Jul 14, 2020, 6:54 PM IST
Highlights

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा नौ लाख के पार हो गया है और देश में पिछले घंटे में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और जबकि इस दौरान देश में 553 संक्रमितों की मौत हुई है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,06,752 तक पहुंच गई है। वहीं देश में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,11,565 है, इन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 23,727 मरीजों की मौत हो गई है।

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा नौ लाख के पार हो गया है और देश में पिछले घंटे में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और जबकि इस दौरान देश में 553 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर इजाफा हुआ है और अब ये 63 फीसदी पहुंच गई है।  वहीं भारत की स्थिति दुनिया के मुकाबले और ज्यादा बेहतर हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 5,71,459 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब देश में बढ़कर रिकवरी रेट 63.02 फीसदी हो गई है। देश में 3 मई को जहां रिकवरी रेट 26.59 फीसदी थी वहीं 31 मई तक संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी और देश में रिकवरी रेट 47.76 फीसदी तक पहुंच गई। जबकि 12 जुलाई को रिकवरी दर में अछ्छा इजाफा हुआ है अब ये 63.02 फीसदी के स्तर तक पहुंच गई है।

वहीं भारत के 10 राज्यों में रिकवरी रेट70 फ़ीसदी से ज्यादा है। देश में लद्दाख में सबसे ज्यादा रिकवरी दर है। लद्दाख में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 87 फीसदी जबकि इसके बाद दिल्ली में रिकवरी दर है। दिल्ली में रिकवरी रेट 80 फीसदी है तो उत्तराखंड में ये रिकवरी रेट 79 फीसदी तक पहुंच गई है।

click me!