केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक सप्ताह में कोरोनोवायरस बीमारी के 374,608 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 5,594 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण जारी है और देश में एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के 374,000 मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25.8 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं और 944 लोगों की मौत हुईं है। वहीं देश में 10 दिनों में नौवीं बार 60,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक सप्ताह में कोरोनोवायरस बीमारी के 374,608 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 5,594 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं देश में नए मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या 25.8 लाख तक पहुंच गई है। देश में शनिवार और रविवार के बीच 63,490 कोरोना के मामले सामने आए हैं और इस दौरान 944 लोगों की मौत हुई है। जबकि देश में नौवीं बार 60,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं देश में अब तक 1,862,258 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और इसके बाद देश में रिवकरी दर अब 71.91 फीसदी तक पहुंच गई है।
जबकि पिछले 24 घंटों में 53,322 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही शनिवार को 57,381 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे। जो सबसे अधिक एकल दिवस की वसूली का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही देश में अब तक 49,980 लोग कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार बने हैं। कोरोना संक्रमण की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है और भारत से पहले केवल अमेरिका और ब्राजील ही कोरोना संक्रमण के मामले में आगे है।