बेंगलुरु में गायब हो गए 3338 कोरोना पॉजिटिव, खोजने में जुटा प्रशासन

By Team MyNation  |  First Published Jul 26, 2020, 11:50 AM IST

असल में राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना पॉजिटिव के टेस्ट के दौरान लोगों से उनकी जानकारी दी जाती है। लेकिन माना जा रहा है कि इन गायब कोरोना मरीजों ने फार्म में गलत जानकारी दी है। 

बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं बेंगलुरु में जिला प्रशासन की नींद कोरोना संक्रमितों ने उड़ा दी है। क्योंकि शहर में 3338 कोरोना मरीज ऐसे हैं जो गायब हैं। जिनको अब जिला प्रशासन खोज रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने अपनी जानकारी गलत दी है। जिसके बाद उन्हें खोजना मुश्किल हो रहा है।

असल में राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना पॉजिटिव के टेस्ट के दौरान लोगों से उनकी जानकारी दी जाती है। लेकिन माना जा रहा है कि इन गायब कोरोना मरीजों ने फार्म में गलत जानकारी दी है। जिसके बाद से ये लोग गायब हो गए हैं। कोरोना टेस्ट के वक्त मरीज से उसका पता और मोबाइल नंबर भी पूछा जाता है। लेकिन इन मरीजों ने अपनी गलत जानकारी दी है। बीबीएमपी कमिश्नर का कहना है कि लोगों ने घर का पता अधूरा लिखा और नंबर भी गलत बताए हैं। जिसके कारण इन लोगों को खोजना मुश्किल है। फिलहाल बेंगलुरु प्रशासन ने कोरोना को लेकर काफी सख्त नियम बनाए हैं और इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की तादाद में तेजी से बढ़ रही है। 

देश के आठ शहरों में बढ़ रहे हैं मामले

देश के बड़े 8 शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और इन शहरों के हालात संक्रमण को लेकर काफी खराब हो रहे हैं। जिन शहरों में कोरोना की स्थिति खराब है उसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, ठाणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता शामिल हैं। इसमें से पुणे और बेंगलुरु की हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक है और इन शहरों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। 

बेंगलुरु में रिवकरी रेट कम

देश में जहां रिवकरी रेट 63 फीसदी पार हो गई है वहीं बेंगलुरु में रिकवरी दर काफी कम है। बेंगलुरु का रिकवरी रेट 23 प्रतिशत है। जिसके कारण जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।  राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवार को लॉकडाउन जारी रखने का आदेश दिया है।

दक्षिणी राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दक्षिण भारत के सभी जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के मामले रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले दिन 7 हजार नए मामले दर्ज किए हैं वहीं तमिलनाडु में कोरोना के मामले 2 लाख पार हो गए हैं। 

click me!