एक ही दिन में कोरोना के 39 सौ मामले आए सामने, 195 मौतें

Published : May 05, 2020, 01:45 PM IST
एक ही दिन में कोरोना के 39 सौ मामले आए सामने, 195 मौतें

सार

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,500 के पार कर गई है और मंगलवार की सुबह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 46,433 तक पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 195 तक पहुंच  गई है। वहीं एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 3,900 मामले बढ़े हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। लॉकडाउन-3 शुरू होने  के साथ ही एक ही दिन में कोरोना का 39 सौ मामले सामने आए हैं।  वहीं 195 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46433  तक पहुंच  गई है वहीं देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 32,134 है।

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,500 के पार कर गई है और मंगलवार की सुबह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 46,433 तक पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 195 तक पहुंच  गई है। वहीं एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 3,900 मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में संक्रिय मामलों की संख्या 32,134 थी, जबकि 12,727 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 111 विदेशी नागरिक भी संक्रमितों में शामिल हैं।

अभी तक सबसे अधिक 583 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। जबकि गुजरात में 319,  मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 कोरोना संक्रमण से हुई हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में अभी  तक 14,541 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि  इसके बाद गुजरात में 5,804, दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550, मध्य प्रदेश में 2,942, राजस्थान में 3,061 और उत्तर प्रदेश 2,766 मामले सामने आए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली