समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है। असल में आजम खान का अब रामपुर में ही विरोध शुरू हो गया है। पिछले दिनों अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनका विरोध किया गया। आजम खान के विरोध में अब रामपुर के एक मौलाना उतर आए हैं।
रामपुर। कभी खुद को रामपुर का शंहशाह कहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा गया है। कई दिनों से लापता चल रहे आजम खान पर ये इनाम यूपी सरकार या फिर रामपुर जिला प्रशासन ने नहीं रखा बल्कि ये इनाम रामपुर के एक मौलाना ने रखा है। क्योंकि मौलाना का आरोप है कि सत्ता में रहते हुए आजम खान ने उनके मदरसे को ध्वस्त करा दिया था और उन्हें तीन दिन जेल में रखकर प्रताड़ित किया।
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है। आजम खान के खिलाफ पिछले पांच साल से चुप रामपुर के एक मौलाना ने आजम खान पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा है। मौलाना का कहना है कि जो भी आजम खान का पता बताएगा उसे पचास हजार का इनाम दिया जाएगा।
असल में आजम खान का अब रामपुर में ही विरोध शुरू हो गया है। पिछले दिनों अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनका विरोध किया गया। आजम खान के विरोध में अब रामपुर के एक मौलाना उतर आए हैं। मौलाना ने ऐलान किया है कि आजम खान का पता बताने वाले और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान ने आजम खान पर ये इनाम रखा है। बाबू खान की बातों पर यकीन किया जाए तो उनका कहना है कि सत्ता में रहते हुए आजम खान ने रमजान के महीने में जामिया सादिया मदरसा को ध्वस्त कर दिया और उन्हें तीन दिन जेल में बंद रखा और प्रताड़ित किया।
लिहाजा उन्होंने आजम खान से बदला लेने के लिए ये इनाम रखा है। उन्होंने कहा कि आज तक देश के इतिहास में किसी सांसद पर इतना मुकदमें दर्ज नहीं हुए हैं। जितने आजम खान पर दर्ज हुए हैं। मौलाना ने आजम खान की गिरफ्तारी न होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा अभी तक आजम खान को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जबकि उनके खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हैं।