mynation_hindi

तमिलनाडु में एक ही दिन में कोरोना के 508 नए मामले, 4,000 पार पहुंच मामले

Published : May 06, 2020, 07:57 AM IST
तमिलनाडु में एक ही दिन में कोरोना के 508 नए मामले, 4,000 पार पहुंच मामले

सार

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वारयस के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,000 पार चली गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले 279 चेन्नई में जबकि राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,058 तक पहुंच गई है जबकि राजधानी चेन्नई में मामलों की संख्या 2008  तक पहुंच गई है। मंगलवार को ही राज्य में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

नई दिल्ली।  तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 508 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 4 हजार के पार चली गई है। वहीं सबसे ज्यादा 279 मामले चेन्नई में दर्ज किए हैं।

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वारयस के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,000 पार चली गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले 279 चेन्नई में जबकि राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,058 तक पहुंच गई है जबकि राजधानी चेन्नई में मामलों की संख्या 2008  तक पहुंच गई है। मंगलवार को ही राज्य में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  इसमें एक 56 वर्षीय व्यक्ति और एक 60 वर्षीय महिला शामिल है। 26 अप्रैल को भर्ती कराए गए व्यक्ति और महिला की मौत हो गई। इन दोनों में 2 मई को भर्ती को संक्रमण मिला था। इसी बीच कोयम्बेडु मार्केट में एक सब्जी विक्रेता और उसके परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव निकला है। जानकारी के मुताबिक अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के 2,500 संक्रिय मामले हैं जबकि मंगलवार को कुल 76 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दक्षिणी राज्यों में फैल रहा है कोरोना

देश के दक्षिणी राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार तक ही तमिलनाडु में 3,550 मामले दर्ज किए गए थे जबकि वहीं 1,409 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में 31 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में 1,650 मामले सामने आए थे। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई  थी। तेलंगाना में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और यहां पर संख्या 1085 तक पहुंच गई है। हालांकि अब राज्य ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोरोना के मामले 651 तक पहुंच गए हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण