महाराष्ट्र में 787 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, सात की मौत

By Team MyNationFirst Published May 10, 2020, 2:44 PM IST
Highlights

महाराष्ट्र में  पिछले 24 घंटे में 7 अधिकारी सहित कुल 72 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और इससे बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 787 के पास पहुंच गई है।  संक्रमितों में 88 पुलिस अधिकारी और 698 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। वहीं अभी तक सात पुलिस कर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। आम लोगों के बाद अब पुलिसकर्मी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसके बाद राज्य में 787 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं सात पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है। जबकि  76 पुलिसकर्मी ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में  पिछले 24 घंटे में 7 अधिकारी सहित कुल 72 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और इससे बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 787 के पास पहुंच गई है।  संक्रमितों में 88 पुलिस अधिकारी और 698 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। वहीं अभी तक सात पुलिस कर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं अभी तक कोरोना संक्रमित 76 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पिछले 4 दिनों में 330 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मुंबई के खजूरी थाने के 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं 4 हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। राज्य में पुलिस विभाग में 787 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं और जबकि  703 मामले सक्रिय हैं और वहीं 76 पुलिसकर्मी ठीक हो गए हैं जबकि कोरोना से 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। राज्य में अभी तक पुलिस कर्मियों पर हमले की 200 घटनाएं हुई हैं और 732 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

राज्य में 20 हजार पार कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20228 के पार हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 1165 मामले सामने आए हैं। वहीं 48 संक्रमित मरीजों की मौत कोरोना से हुई है और जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 779 पर पहुंच गई। मरने वाले  48 लोगों में से 27 मुंबई शहर के, 9 पुणे शहर से, आठ नासिक के मालेगांव, एक-एक अकोला, पुणे जिला,नांदेड़ और अमरावती के हैं। वहीं ताजा मामलों के बाद मुंबई शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,864 तक पहुंच गई है जबकि अकेले मुंबई में मौत का आंकड़ा 489 पहुंच गया है।

click me!