script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग, कई मरीज फंसे

Feb 7, 2019, 1:20 PM IST

नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। अस्पताल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे हैं। जिन्हें जल्द से जल्द निकालने की कोशिशें जारी हैं। आग किस वजह से लगी है कि अभी इसका पता नहीं लग पाया है। अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण है कि लोग खिड़कियों के कांच तोड़कर रस्सी बाहर लटकाकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। अस्पताल में करीब 20 से अधिक लोग फंसे हुए हैं, जिनमें इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल हैं।