मांगा राशन, मिली मौत

By Team MyNationFirst Published Sep 6, 2019, 7:34 PM IST
Highlights

यूपी में कोटे का राशन मांगने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई। मृतक ने कार्ड धारक होने पर भी राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी।  
 

 बहराइच:  कैसरगंज इलाके में स्थित ग्राम मरोठी  में शुक्रवार की सुबह राशन न देने की शिकायत करने से नाराज कोटेदार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक कार्ड धारक की लाठी डंडे से पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था मे उसे पुलिस व ग्रामीणो की मदद से सीएचसी कैसरगंज मे भर्ती कराया। जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्राम प्रधान ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी । परिजनों की तहरीर पर कोटेदार व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । 

  मुशीर अहमद पुत्र नजीब  अहमद उम्र 40 वर्ष का समय से राशन न देने को लेकर  गांव के कोटेदार नजीर अहमद से मामूली विवाद हो गया। जिसकी वजह से कोटेदार आग बबूला हो गया तथा उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मुशीर अहमद पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें मुशीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सीएचसी कैसरगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से लोग आक्रोशित हो गये तथा सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार काफी दबंग किस्म का है उसने  पिछले माह गल्ले  की पर्ची तो काट दी लेकिन गल्ले का वितरण नहीं किया था। इसी बात को लेकर मुशीर अहमद से भी उसका विवाद बताया जा रहा है।मुशीर अहमद ने कुछ दिन पूर्व कोटे की शिकायत की थी इसी बात को लेकर कोटेदार रजिंश रखता था।मृतक पेशे से राज मिस्त्री भी था। मृतक के पिता नजीब अहमद ने कोटेदार नजीब अहमद पुत्र अब्दुल गनी, कासिम पुत्र नजीब व गुलफाम पुत्र इसराइल के विरूद्ध नामजद तहरीर दी है। 

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया की राशन को लेकर ग्रामीणों का कोटेदार से विवाद हुआ जिसके बाद उसने साथियों के साथ हमला बोल दिया ज्यादा चोट लगने की वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गयी है , मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोटेदार व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

click me!