महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज हुए रिकार्ड 9,615 मामले, संक्रमण से 278 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 25, 2020, 10:19 AM IST
Highlights

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 3,57,117 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 278 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है। 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब एक ही एक दिन में कोविड-19 के 9,615 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से 278 मौतें हुई हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि मुंबई के कोरोना रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। हालांकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्ाय 3.57 लाख पहुंच गई हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 3,57,117 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 278 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कुल 3,57,117 मामले हो गए हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और इसके बाद राज्य में 1,99,967 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। वहीं राज्य में फिलहाल 1,44,018 मरीजों का इलाज चल रहा है और राज्य में अब तक 17,87,306 लोग की जांच की गई है।


मुंबई में कोरोना के 1,062 नए मामले

राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1,062 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 1,06,891 हो गई। वहीं संक्रमण की वजह से 54 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,158 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं इसके बाद अब तक कुल 78,260 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73 फीसदी हो गई है। वहीं बीएमसी के मुताबिक शहर में 22,647 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और मुंबई संक्रमण के दोगुने होने की औसत दर 64 दिन हो गयी है।

click me!