dhananjay Rai | Published: Jan 14, 2019, 12:17 PM IST
मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे का काफिला हादसे की शिकार हो गया। उनकी सुरक्षा में लगे फॉलो गार्ड वाहन को एक ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कावरे बाल-बाल बची हैं। घटना रविवार देर रात की है। हादसे में मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉस्टेबल, एक कांस्टेबल सहित एक प्राइवेट ड्राइवर भी शामिल हैं। बालाघाट में कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे के अपने गांव किरनापुर लौट रही थीं। इसी दौरान बालाघाट से 16 किमी दूर सलेटका के समीप यह हादसा हो गया।