वाराणसी के हाईप्रोफाइल डॉ. रीना सिंह हत्याकांड मामले में उसके पति आरोपित डॉ. आलोक सिंह ने कैंट थाने में सरेंडर कर दिया। लेकिन थाने में आलोक सिहं की धमक देखने लायक थी। जिस आरोपी को सलाखों के पीछे होना चाहिए था, उसे इंस्पेक्टर साहब अपनी टेबल पर नाश्ता करा रहे थे। इसके बाद जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।
वाराणसी के हाईप्रोफाइल डॉ. रीना सिंह हत्याकांड मामले में उसके पति आरोपित डॉ. आलोक सिंह ने कैंट थाने में सरेंडर कर दिया। लेकिन थाने में आलोक सिहं की धमक देखने लायक थी। जिस आरोपी को सलाखों के पीछे होना चाहिए था, उसे इंस्पेक्टर साहब अपनी टेबल पर नाश्ता करा रहे थे। इसके बाद जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।
डां. रीना सिंह हत्याकांड काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। उनकी हत्या का आरोप उनके पति आलोक सिंह पर ही लगा है। लेकिन हत्या के बाद वह गायब था। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। लगातार मीडिया में आने और लोगों का दबाव बनने के बाद डा. आलोक सिंह सरेंडर करने थाने पहुंचा।
लेकिन आलोक सिंह का रूतबा थाने में देखने वाला था। क्योंकि जो अपराधी सरेंडर करने आया हो उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए था। लेकिन इंस्पेक्टर साहब उसे नाश्ता करा रहे थे और ब्रांडेड पानी की बोतल से पानी पिला रहे थे। हालांकि इसकी तस्वीर कुछ ही देर के सोशल मीडिया में वायरल हुई और इंस्पेक्टर साहब लाइन हाजिर कर दिए गए। इसके बाद आलोक सिंह को भी सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
असल में आरोपित डा. आलोक सिंह को सत्ता का करीबी माना जाता है। जिसका फायदा उसने थाने में भी उठाया। आलोक सिंह की इंस्पेक्टर के साथ चाय नाश्ते की फोटो वायरल होने के साथ एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कैंट थाना प्रभारी राजीव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं आरोपित को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 2 जुलाई को डा. रीना सिंह की हत्या हुई थी। वाराणसी के वरुणा पार इलाके की टैगोर टाउन कॉलोनी में रहने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही में मौत हो गई थी। इंडियन डेंटल असोसिएशन की वाराणसी शाखा के सचिव डॉ. आलोक सिंह ने पुलिस को बताया था कि सीढ़ी से गिरने के कारण मौत हुई, जबकि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रीना सीढ़ी नहीं छत से गिरीं।
इसके बाद डॉ. रीना के पिता रंगनाथ मिश्र कैंट थाने पर तहरीर देकर पति डॉ. आलोक व सास-ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कैंट थाने में दर्ज किया। इसके बाद से ही आलोक और उनके माता-पिता गायब थे। इसके बाद कोर्ट से इनको फरार घोषित किया गया था। जिसके बाद इन लोगों पर सरेंडर करने का दबाव था।