इस मशहूर अभिनेता ने रखा राजनीति में कदम, ट्विटर पर मिल रही बधाइयां

Published : Jan 07, 2019, 10:04 AM IST
इस मशहूर अभिनेता ने रखा राजनीति में कदम, ट्विटर पर मिल रही बधाइयां

सार

कमल हासन- "मेरे दोस्त प्रकाश राज को उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए बहुत शुभकामनाएं।" 

अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने रविवार को मशहूर अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज को राजनीति में अपना कदम रखने पर बधाई दी है। 

कमल हासन ‘मक्कल नीधि मैयम पार्टी’ के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मेरे दोस्त प्रकाश राज को उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए बहुत शुभकामनाएं। बात आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के आलोचक रहे प्रकाश ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि वे लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवाद के तौर पर दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे। उन्हें कई राजनीतिक दलों ने समर्थन देने का प्रस्ताव दिया है। 

राजनीति में कदम रखने के साथ प्रकाश राज ने कहा कि, “फिल्‍म एक्‍टरों का राजनेता बनना मेरे देश के लिए त्रासदी ही है।”

प्रकाश राज दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम हैं। अक्सर फिल्मों में प्रकाश विलेन का रोल निभाते दिखते हैं, उनकी एक्टिंग के फैंस दिवाने हैं। प्रकाश बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम कर चुकें हैं 'सिंघम' और 'वांटेड' व आदी। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली