आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में यूपी के मंत्री सहित कई बड़े नाम मिलने के बाद जांच के आदेश

By Team Mynation  |  First Published Oct 5, 2018, 9:00 AM IST

केन्द्र सरकार की सबसे बडी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य रक्षा योजना में कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायकों, बडे कारोबारी, बिल्डर और उनके परिवार वालों के नाम पाए गए हैं ।

कानपुर--गरीब और वंचित परिवारों के लिए केन्द्र सरकार की सबसे बडी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य रक्षा योजना में कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायकों, बडे कारोबारी, बिल्डर और उनके परिवार वालों के नाम पाए गए हैं ।

इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत वंचित एवं बीपीएल परिवारों शहरी एवं ग्रामीण को पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है, जिसके तहत लाभार्थी को कैशलेस स्वास्थ्य सेवायें मिलती है।
डीएम विजय विश्वास पंत के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला से कहा गया है कि वह प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपे ।

आयुष्मान भारत योजना में लगभग दो लाख पांच परिवार लाभार्थी के रूप में पंजीकृत हैं। शुक्ला ने बताया कि लाभार्थियों के नाम 2011 की जनगणना से लिए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश मांगा गया है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गडबडी तब सामने आई जब औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी और प्रकरण की जांच करने को कहा। साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि सूची में महाना के अलावा पूर्व भाजपा विधायक सलिल विष्णोई, पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर, उनके भाई विजय कपूर, संजय कपूर और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं।
महाना ने कहा, 'मुझे कुछ विश्वसनीय सूत्रों से पता लगा कि मेरा और मेरे परिवार वालों के नाम आयुष्मान भारत योजना में नजर आ रहे हैं।'
 

click me!