mynation_hindi

कनिका कपूर के बाद तब्लीगी जमात के लोग बने लखनऊ के लिए मुश्किल, अब ये इलाका हुआ सील

Published : Apr 03, 2020, 08:59 PM ISTUpdated : Apr 03, 2020, 09:00 PM IST
कनिका कपूर के बाद तब्लीगी जमात के लोग बने लखनऊ के लिए मुश्किल,  अब ये इलाका हुआ सील

सार

लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। वहीं सदर इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। हालांकि लखनऊ में पहले से ही सफलता के साथ लॉक़डाउन चल रहा है। लेकिन नए मामले आने के बाद राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

लखनऊ। लखनऊ में कोरोना का कहर एक बार फिर जारी है। जिले में 12 लोगों को टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके कारण  लखनऊ के सदर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ये तब्लीगी जमात के लोग हैं। जिन्होंने दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। वहीं सदर इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। हालांकि लखनऊ में पहले से ही सफलता के साथ लॉक़डाउन चल रहा है। लेकिन नए मामले आने के बाद राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। इससे पहले जिले में कनिका कपूर ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ाई थी और लखनऊ के महानगर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था।

लेकिन पिछले 15 दिनों में लखनऊ में कोई नया मामला नहीं आया था।  लेकिन  नए 12 मामलों ने मुश्किलें बढ़ाई हैं। राज्य के पर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में 1203 तब्लीगी ज़मात के लोगों को चिन्हित किया गया है। राज्य में जो भी मामले बढ़ रहे हैं, वह ज्यादातर तब्लीगी जमात के लोग ही हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने सदर बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया हैऔर यहां पर आने जाने वालों पर पूरी तरह से बैन है। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव लोग सहारनपुर के रहने वाले हैं और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले ही पहले इन लोगों के सैंपल लिए गए थे और आज इन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कसाईबाड़े इलाके की मस्जिद के आसपास के 500 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है और हर घर, दुकान को सैनेटाइज किया जा  रहा है। उधर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अगर कोई मरीज क्वारेंटाइन छोड़कर कोई भागता है तो इसकी जिम्मेदारी डीएम और एसपी की होगी। वहीं पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था में ड्रोन की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में अब तक 172 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं  इनमें से 47 मामले तब्लीगी ज़मात से जुड़े हैं।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण