केरल के बाद अब ओडिशा में आसमान से बरस रही है मौत, भारी बारिश से तीन की मौत

Published : Oct 25, 2019, 05:26 PM IST
केरल के बाद अब ओडिशा में आसमान से बरस रही है मौत, भारी बारिश से तीन की मौत

सार

जानकारी के मुताबिक ओडिशा में हो रही भारी बारिश के चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। बारिश का असर राज्य के ज्यादातर जिलों में पड़ा है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने भी भारी  बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के दक्षिणी और मध्य तटवर्ती इलाकों में बीते दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। 

भुवनेश्वर। मानसून देश से अलविदा ले चुका है। लेकिन जाते जाते बारिश के कारण कई राज्यों में स्थिति खराब हो रही है। पिछले हफ्ते ही केरल में बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ा था वहीं अब ओडिशा में बारिश के कारण तीन लोगों के मौत की खबर है। वहीं बारिश के कारण जन जीवन पर असर पड़ा है। की लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा में हो रही भारी बारिश के चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। बारिश का असर राज्य के ज्यादातर जिलों में पड़ा है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने भी भारी  बारिश की चेतावनी जारी की है।

राज्य के दक्षिणी और मध्य तटवर्ती इलाकों में बीते दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। विभाग के मुताबिक गुरुवार को ही राज्य के आठ जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकार्ड की  गई है। वहीं राज्य के तीन जिलों में अलग अलग जगह बारिश के कारण दिवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक राज्य के क्योंझर जिले में बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और एक अन्य सदस्य घायल हो गया है। वहीं बालासोर जिले में हुई घटना में बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी तथा बेटी घायल हो गए। वहीं भीषण बारिश के कारण तीसरी घटना पुरी जिले में हुई जहां दिवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश अगले 24 घंटे जारी रहने का अनुमान लगाया है।

विभाग के मुताबिक बालासोर, मयूरभंज, भद्रक और जगतसिंहपुर में भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही केरल में भारी बारिश हुई थी। जिसके कारण राज्य का रेल यातायात प्रभावित हुआ था। वहीं आम जनता को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही पिछले दिनों दो बारिश के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई जिलों में जनजीवन पर असर पड़ा था।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ