महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अन्य राज्यों में शिफ्ट हो रहा है कोरोना का कहर, जानें कर्नाटक और तेलंगाना कई राज्य

By Team MyNation  |  First Published Jul 9, 2020, 1:16 PM IST

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,849 नए मामले दर्ज किए हैं और इस दौरान देश में 887 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 769199 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में अभी भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और अब देश में कोरोना का कहर अन्य राज्यों की तऱफ शिफ्ट हो रहा है। वहीं अब असम में बिहार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली की तुलना में कर्नाटक में मामले बढ़ रहे हैं। वहीं देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,199 तक पहुंच गई है। जबकि 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,849 नए मामले दर्ज किए हैं और इस दौरान देश में 887 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 769199 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में अभी भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या राज्य में सबसे अधिक मामले हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,23,224 हो गई है। जबकि तमिलनाडु में 1,22,350 मामले संक्रमण के हैं। वहीं दिल्ली में 1,04,864 लोग इस कोरोना वायरस की चपेट में है।

वहीं अब कर्नाटक, बिहार और असम में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब संक्रमण ज्यादा प्रभावित राज्यों से इन राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। वहीं कर्नाटक में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है और राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना का 2062 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि तेलंगाना में कोरोना के 1924 नए मामले सामने आए हैं। इसके साध ही असम में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार की तुलना में ज्यादा हो गई है। असम में कोरोना संक्रमण के अब तक 13,336 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इसकी तुलना में बिहार में यह संख्या 13,274 है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 845 तक पहुंच गया है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,156 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 20331 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं गुजरात री राजधानी अहमदाबाद में कोरोना के 156 नए मामले सामने आए और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,419 हो गई है। जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या 1,994 है।

click me!