भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका भी हुआ पाकिस्तान पर सख्त, कहा- खत्म करो अपनी जमीन से आतंकी अड्डे

By Team MyNationFirst Published Feb 27, 2019, 9:35 AM IST
Highlights

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत की ओर से लिए गए एक्शन के बाद विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की और उन्होंने दोनों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें।


भारत के द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक करने के बाद उसकी दुनिया भर में किरकिरी होरही है। भारत की तरफ से किए गए एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत की ओर से लिए गए एक्शन के बाद विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की और उन्होंने दोनों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों को तुरंत खत्म करना चाहिए। अमेरिका ने अपील की है कि दोनों देश किसी तरह की सैन्य कार्रवाई ना करें और क्षेत्र में शांति बनाए रखें।
गौरतलब है कि अमेरिका इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान चेतावनी दे चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद पर भी रोक लग चुकी है। लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपनी नीति में किसी भी तरह का बदलाव लाने को तैयार नहीं होता है। 

अपनी इसी नीति के कारण पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ता जा रहा है। वहीं दुसरी तरफ भारत की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक को दुनिया के कई देशों का साथ मिला है। इस मुद्दे पर फ्रांस ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ खड़ा है। आतंकवादियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनका सहयोग करने वालों की जड़ें काट देनी चाहिए।

गौरतलब है कि मंगलवार जैसे ही भारत ने एयरस्ट्राइक की बात देश को बताई, तभी विदेश मंत्रालय की ओर से कई देशों के राजदूतों को बुला इस एक्शन की जानकारी दी गई थी। मंगलवार को ही विदेश मंत्रालय ने अमेरिका, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया समेत बड़े देशों को एयरस्ट्राइक के बारे में बताया। 

click me!