पाकिस्तान पर हमले की खबर के बाद बलिया में मना जश्न

Feb 26, 2019, 2:15 PM IST

मंगलवार को भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हमले के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारत का निशाना न तो सिविलियन थे और न ही पाकिस्तानी सेना। भारत की ओर से की गई कार्रवाई केवल आतंकियों को निशाना बनाने के लिए की गई है। भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने अपने बयान में यह भी बताया कि हमला सफल रहा और इसमें आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्ताद गौरी, कुछ ट्रेनर और आतंकवादी हमलों का प्रशिक्षण ले रहे कई आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हमले की खबर मिलते ही बलिया में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग सड़क पर उतर कर अपनी की खुशी का इजहार किया। जगह-जगह लोगों ने मिठाई बाट कर एक दुसरे को बधाई दी। बलिया के टीडी कालेज चौराहे पर युवकों ने पटाखे फोड़े।