mynation_hindi

आगरा एक्सप्रेस वे बना मौत एक्सप्रेस: 24 घंटे में दूसरा एक्सीडेंट, छह लोगों की मौत

Published : Feb 18, 2020, 09:22 AM IST
आगरा एक्सप्रेस वे बना मौत एक्सप्रेस:  24 घंटे में दूसरा एक्सीडेंट, छह लोगों की मौत

सार

जानकारी के मुताबिक कानपुर के बिल्हौर स्थित मकनपुर कस्बे में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने एसयूवी कार की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीड़ण थी कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस टक्कर की जांच कर रही है। बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की वॉल्वो बस आगरा से 40 यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर  की तरफ जा रही थी और वहीं लखनऊ से तेज रफ्तार एसयूवी कार दिल्ली की ओर जा रही थी।

लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस वे अब मौत का एक्सप्रेस वे बनता जा रहा है। रफ्तार के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान ही  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूसरा हादसा हो गया है। जिसमें एक बस और एसयूवी के बीच टक्कर हो गई है। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक्सीडेंट स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुआ या फिर इसके अन्य कारण हैं। इस घटना में छह लोगों की मौत होने के साथ ही बीस लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कानपुर के बिल्हौर स्थित मकनपुर कस्बे में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने एसयूवी कार की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीड़ण थी कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस टक्कर की जांच कर रही है। बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की वॉल्वो बस आगरा से 40 यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर  की तरफ जा रही थी और वहीं लखनऊ से तेज रफ्तार एसयूवी कार दिल्ली की ओर जा रही थी।

लेकिन रात करीब 12:45 बजे रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन चल रही एसयूपी को टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे जा गिरी। इस टक्टर में कार के परखचे उड़ गए औऱ मौके पर ही कार में सवार पांच लोगों की मौत गई वहीं इस घटना में बस के ड्राइवर भी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पुलिस मौके  पर पहुंची और देर रात पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। बड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह निकाला।

जानकारी के मुताबिक कार सवार चार लोगों की पहचान हो चुकी है। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसमें सनी (35), मुकेश (40), राम शंकर व सुरजीत, की मौत हो गई। कार के बारे में जानकारी मिल रही है कि ये दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस का कहना है कि बस जब आगरा एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे सड़क में गिरी तो वह सीधे गिरी नहीं तो पटलती तो ये बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में 20 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। दो दिन पहले ही उन्नाव में ट्रक और वैग के बीच टक्कर में सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण