बेटे को मारने की धमकी देकर कराई जाती थी जिस्मफरोशी, बड़ी मुश्किल से भाई ने बचाया

बेटे को मारने की धमकी देकर कराई जाती थी जिस्मफरोशी, बड़ी मुश्किल से भाई ने बचाया

Published : Feb 05, 2019, 06:23 PM IST

गर्म गोश्त का धंधा करने वाले दरिंदों ने एक बच्चे को बंधक बनाकर उसकी मां को जिस्मफरोशी के गलीच पेशे में धकेल दिया था। लेकिन महिला के भाई ने अपने जान की बाजी लगाकर अपनी बहन को तलाश किया और पुलिस की मदद से उसे जिस्मफरोशी के जाल से छुड़ाया। 

पश्चिम बंगाल की एक महिला के 4 साल के बेटे का अपहरण करके उससे वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। अपनी बहन के गुम हो जाने से उसका भाई बेहद परेशान था। उसने ठान लिया था कि चाहे कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक भागना पड़े लेकिन बहन को ढूंढ कर निकालूंगा। 

महिला के भाई ने उसको ढूंढने के लिए बंगाल, दिल्ली, बम्बई, चेन्नई, के रेड लाइट एरियों की गलियों को छान मारा। लेकिन उसको सफलता हाथ नहीं लगी। पिछले साल नवंबर में पता चला कि उसकी बहन आगरा की बदनाम गली कश्मीरी बाजार में है। जहां उसे बेच दिया गया है। 

मजबूर भाई ने कश्मीरी बाजार की गलियों में चक्कर लगाकर बहन को ढूंढना शुरू कर दिया। अचानक उसकी बहन इस झरोखे में दिखी तो वो उत्साहित हो गया कि बहन मिल गई। उससे बात करने के लिए वह ग्राहक बनकर उसके पास पहुंचा। 

बहन ने भी भाई को पहचान लिया था लेकिन वो मजबूरन उससे बात नहीं कर पा रही थी। क्योंकि 4 साल का बच्चा जिस्मफरोशी कराने वालों के कब्जे में था। बहन ने बताया कि जिस्मफरोशी कराने के लिए बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। 

दिल्ली के जीबी रोड पर उस बच्चे को रखा गया था। रोज व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करके बच्चे से महिला की बात कराई जाती थी। भाई ने बहन से जानकारी जुटाकर थाना छत्ता पुलिस से संपर्क किया। 5 दिन तक पुलिस ने रेकी के बाद कश्मीरी बाजार से महिला को बरामद कर लिया।

व्हाट्सएप वीडियो कॉल वाले नम्बर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया। पकड़े जाने के डर से बच्चे का अपहरण करने वालों ने बच्चे को आगरा शिफ्ट कर दिया। पुलिस ने कश्मीरी बाजार गुदड़ी मंसूर खा से बच्चे को बरामद किया। पुलिस ने दो महिला कोठा संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिन पर गंभीर धाराओं पर में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा
00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट
03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती
00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर
01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल
00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ
00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे
00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू
01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष