आगरा रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी सुरक्षा

Jan 8, 2019, 4:38 PM IST

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी। यात्रियों को हाईटेक सुरक्षा घेरों और सुरक्षा बलों की निगरानी चौकियों से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्हें ट्रेन तक पहुंचने में देर ना हो इसलिए उन्हें ट्रेन खुलने से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। 

आगरा मण्डल के दो रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की सुरक्षा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। जिसका 80 फीसदी काम लगभग पूरा हो चुका है। वरिष्ठ मण्डल रेलवे सुरक्षा आयुक्त का कहना है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था करने की बात उस रिपोर्ट के आधार पर है। जिसमें कहां गया था कि बड़े रेलवे स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लागू करनी चाहिए। 

आगरा मंडल में दो रेलवे स्टेशन इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम में आते हैं। आगरा मथुरा दोनों जगह ये सिक्योरिटी सिस्टम लागू होगा। सबसे खास इस व्यवस्था में एयरपोर्ट की तरह से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों पहले आने की बाध्यता नहीं होगी। उन्हें केवल 20 मिनट पहले ही पहुंचना होगा, जिससे सुरक्षा जांच की तरह से उन्हें देर न हो। तकनीक और सुरक्षा बलों के जरिये यात्रियों की जांच किसी भी प्रवेश द्वार पर होगी।