mynation_hindi

आगरा रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी सुरक्षा

Published : Jan 08, 2019, 04:38 PM IST

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी। यात्रियों को हाईटेक सुरक्षा घेरों और सुरक्षा बलों की निगरानी चौकियों से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्हें ट्रेन तक पहुंचने में देर ना हो इसलिए उन्हें ट्रेन खुलने से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। 

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी। यात्रियों को हाईटेक सुरक्षा घेरों और सुरक्षा बलों की निगरानी चौकियों से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्हें ट्रेन तक पहुंचने में देर ना हो इसलिए उन्हें ट्रेन खुलने से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। 

आगरा मण्डल के दो रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की सुरक्षा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। जिसका 80 फीसदी काम लगभग पूरा हो चुका है। वरिष्ठ मण्डल रेलवे सुरक्षा आयुक्त का कहना है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था करने की बात उस रिपोर्ट के आधार पर है। जिसमें कहां गया था कि बड़े रेलवे स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लागू करनी चाहिए। 

आगरा मंडल में दो रेलवे स्टेशन इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम में आते हैं। आगरा मथुरा दोनों जगह ये सिक्योरिटी सिस्टम लागू होगा। सबसे खास इस व्यवस्था में एयरपोर्ट की तरह से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों पहले आने की बाध्यता नहीं होगी। उन्हें केवल 20 मिनट पहले ही पहुंचना होगा, जिससे सुरक्षा जांच की तरह से उन्हें देर न हो। तकनीक और सुरक्षा बलों के जरिये यात्रियों की जांच किसी भी प्रवेश द्वार पर होगी। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष