अब कैप्टन ने की मोगा बॉय सोनू सूद की तारीफ, सोशल मीडिया में छाए है फिल्म स्टार

By Team MyNationFirst Published May 29, 2020, 3:39 PM IST
Highlights

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को 'हमारा मोगा बॉय' कहते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तारीफ की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए मुक्त परिवहन और भोजन की व्यवस्था करने और उन्हें उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए बॉलीवुड के अभिनेता की सराहना की।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तारीफ के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मोगा बॉय के नाम से मशहूर हो चुके फिल्म अभिनेता सोनू सूद की जमकर तारीफ की है। कैप्टन ने प्रवासियों के लिए बसों की सुविधा मुहैया कराने के लिए फिल्म स्टार सोनू सूद की तारीफ की है।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को 'हमारा मोगा बॉय' कहते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तारीफ की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए मुक्त परिवहन और भोजन की व्यवस्था करने और उन्हें उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए बॉलीवुड के अभिनेता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें  'साथी पंजाबी' पर गर्व है और उनके कार्यों से वह भी गर्व महसूस कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि  "यह मुझे बहुत गर्व से भर देता है जब भी मैं अपने साथी पंजाबियों के बारे में पढ़ता हूं, जो जरूरतमंद लोगों की मदद करने आगे आते हैं।

इस समय यह हमारा मोगा लड़का @SonuSood है जो प्रवासियों के लिए भोजन और परिवहन की व्यवस्था करके उनकी मदद कर रहा है। अच्छा काम सोनू ! सूद ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा का जवाब दिया और लिखा, "आपके शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर। आप हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं।"

इससे पहले बुधवार को, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी सोनू सूद की सराहना की थी। सूद ने लॉकडाउन में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया और उनके लिए बसों और खाने की व्यवस्था की। राजनीतिज्ञ ही नहीं सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री सोनू सूद के इस नेक  कार्य की तारीफ कर रही है। सूद 'सिंह इज किंज,' 'सिम्बा' और 'दबंग' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।
 

click me!