जानें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के पक्ष में ऐसा क्या बोला, जिससे बढ़ गयी पाकिस्तान की मुश्किलें

By Team MyNationFirst Published Feb 23, 2019, 2:28 PM IST
Highlights

पिछले हफ्ते पुलवामा में आंतकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है और इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। ट्रंप ने कहा कि इस हमले के बाद वह भारत की स्थिति समझ सकते हैं। ट्रंप का बयान उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए हैं।

पिछले हफ्ते पुलवामा में आंतकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है और इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। ट्रंप ने कहा कि इस हमले के बाद वह भारत की स्थिति समझ सकते हैं। ट्रंप का बयान उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 अरब डालर की आर्थिक मदद रोक दी है।

ट्रंप ने पिछले दिनों पुलवामा हमले पर भारत का साथ देने की बात कही थी और आज मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त बहुत-बहुत खराब हालात हैं। दोनों के रिश्ते बेहद खतरनाक स्थिति में हैं और वह जल्द ही इस स्थिति को खत्म देखना चाहते हैं। ट्रंप ने दोनों देशों के बीच वर्तमान हालात को बहुत ही खराब और खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों की सरकारों के संपर्क में है और उमन्हें उम्मीद है कि कश्मीर घाटी में अशांति की स्थिति जल्द ही खत्म होगी।

<

"There’s a terrible thing going on right now between Pakistan and India"

" ने को दि जाने वाली 1.3 billion की मदद रोक दी"

" बहुत बड़ी कार्यवाही करने की सोच रहा है"

~ US President Donald Trump pic.twitter.com/byM4eueR6f

— Prabhakar Singh 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@prabhakar02july)
>

ट्रंप ने कहा कि इस हमले में करीब 40 जवानों को खोया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस तनाव की स्थिति जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं।  अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान उस वक्त आया है जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्यवाही चाहता है। पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए आतंकी हमले सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-मोहम्मद ने ली थी।

जैश का हेडक्वार्टर पाकिस्तान में ही है। बाद मे सुरक्षा बलों ने जैश के आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ उन्हें मार गिराया था हालांकि इसमें पांच जवान भी शहीद हुए थे। मीडिया से ट्रंप ने कहा कि  दोनों देशों के बीच जो भी हुआ है उसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सी समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर की मदद रोक दी जो पाकिस्तान को लगातार मिल रही थी। मैंने यह भुगतान रोक दिया क्योंकि वे हमारी उस तरह से मदद नहीं कर रहे थे जैसी उन्हें करनी चाहिए।

click me!