कोरोना के कहर के बीच देश में संक्रमितों की संख्या 30 लाख पार, एक दिन में सामने आए 69,239

By Team MyNation  |  First Published Aug 23, 2020, 12:30 PM IST

देश कोरोना मरीजों की की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है और देश में अब कोरोना संक्रमण के 30 लाख मामले सामने आ चुके हैं।  वहीं भारत से पहले ब्राजील और अमेरिका है।  वहीं देश में में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना के मामलों की रफ्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में कोरोना मामलों की संख्या अब 30 लाख के पार हो गई है।  वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 56706 लोगों की जान चली गई है। वहीं देश में कोरोना के 22.80 लाख मामले सक्रिय हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है वहीं अब कोरोना संक्रमण में कर्नाटक और दक्षिणी  राज्य आगे  बढ़ रहे हैं।

देश कोरोना मरीजों की की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है और देश में अब कोरोना संक्रमण के 30 लाख मामले सामने आ चुके हैं।  वहीं भारत से पहले ब्राजील और अमेरिका है।  वहीं देश में में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना के मामलों की रफ्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 70 हजार मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या अब 30 लाख के पार हो गई है। जबकि अब तक 56,706 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से चली गई है। इसके साथ ही 22.80 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस संक्रमण से उबर गए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हजार के पार के पार चली गई है।  फिलहाल देश में महामारी को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की दर 74.69 फीसदी तक पहुंच गई वहीं देश में मृत्यु दर में भी कमी आई है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि दुनिया में सबसे अच्छा रिकवरी रेट भारत का है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

देश में महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और राज्य में पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 14500  से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6,71,942 तक पहुंच गया है। वहीं राज्य में 21,995 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई है। जबकि पिछले 24 घंटे मेंराज्य में कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए और 297 लोगों की मौत हुई। 

बिहार में कोरोना के 2238  के नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 1.19 लाख हो गए हैं और शनिवार को ही 2,238 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों कीसंख्या बढ़कर 1.19 लाख हो गई है जबकि राज्य में इस दौरान 13 और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 600 पार पहुंच गया है।वहीं राज्य अब तक 95,372 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।
 

click me!