कुछ इस तरह गृहमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष की भी भूमिका निभा रहे हैं अमित शाह

By Team MyNation  |  First Published Jun 9, 2019, 5:23 PM IST

अमित शाह के उपर इस समय दोहरी जिम्मेदारियां हैं। उन्हें देश के सबसे अहम गृहमंत्रालय के साथ अपनी पार्टी बीजेपी को भी संभालना पड़ रहा है। पिछले दिनों जहां गृहमंत्री के तौर पर उन्होंने खुफिया विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक और बंगाल में हिंसा की घटना का संज्ञान लिया वहीं उन्होंने तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में अपनी पार्टी की बैठक भी की। 

नई दिल्ली: एक अमित शाह और दो दो जिम्मेदारियां। वह भी गृहमंत्रालय और बीजेपी अध्यक्ष जैसे बड़ी और अहम। लेकिन शाह इन दोनों भूमिकाओं में खुद को फिट बिठाते हुए दिख रहे हैं। 

उन्होंने आज दोपहर के वक्त दिल्ली में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के बड़े नेताओं के साथ बैठक की है। दरअसल इन तीनों ही राज्यों में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए बीजेपी की रणनीति पर विचार किया गया। 

Delhi: Meeting chaired by Union Home Minister and BJP President Amit Shah at party office with core groups of Haryana, Maharashtra and Jharkhand ahead of assembly elections in these states later this year. pic.twitter.com/edNhxmUfBJ

— ANI (@ANI)

गृहमंत्री अमित शाह ने यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर ली। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टक के साथ अनिल विज भी शामिल हुए। पिछले दिनों दोनों के बीच मतभेद की खबरें आई थीं। लेकिन अमित शाह ने इन दोनों को मिलकर काम करने की नसीहत दी। 

यह बैठक बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में हुई। इस साल के आखिर में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं। तीन राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है। जबकि पीडीपी के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने पिछले साल पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। उम्मीद की जा रही है कि जम्मू कश्मीर में भी महाराष्ट्र, हरियाणा और झारकंड के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं। 

इसके अलावा यूपी में नया बीजेपी अध्यक्ष चुनने का भी मसला सामने है क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे को केन्द्र में मंत्री बनाया जा चुका है। 

अमित शाह गृहमंत्री के तौर पर भी लगातार व्यस्त हैं। लेकिन उनके पास पार्टी अध्यक्ष भी जिम्मेदारी है। अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल इस साल की शुरुआत में ही खत्म हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव देखते हुए उन्हें छह महीनों का विस्तार दिया गया था। हालांकि नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है। 

लेकिन फिलहाल तो अमित शाह गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष दोनों ही भूमिकाओं को सफलतापूर्वक निभाते हुए दिख रहे हैं। 

click me!