'500 गाड़ियां गुजर जाएं तब भी लोग रहेंगे मौजूद', मंच पर मौजूद थीं नवजोत कौर सिद्धू

Team Mynation  | Updated: Oct 20, 2018, 7:05 PM IST

अमृतसर हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें नवजोत कौर सिद्धू साफ दिख रही हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद एक व्यक्ति बोल रहा है कि लोगों के ऊपर से 500 गाड़ियां निकल जाएं फिर भी 5000 से ज्यादा लोग खड़े रहेंगे। हादसे का जिम्मेदार कौन, देखिए माय नेशन का वीडियो विश्लेषण।