जानें किस कंपनी ने बनाया अभिनंदन की मूंछों पर विज्ञापन, सोशल मीडिया में मचा रहा है धमाल

By Team MyNationFirst Published Mar 3, 2019, 3:12 PM IST
Highlights

 भारतीय सशस्त्र बलों में मूछों को बहादुरी का प्रतीक माना जाता है। लेकिन अभिनंदन की मूंछों के देखने के बाद अब भारतीय नथ्थू लाल की मूंछों को भूल गए हैं। क्योंकि पहले कहा जाता था कि मूंछों हों तो नथ्थू लाल जैसी हों। लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि मूंछे हो तो अभिनंदन जैसी हों।

नई दिल्ली | पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में विंग कमांडर अभिनंदन की मूछों की जबरदस्त चर्चा चल रही है। जानी मानी कंपनी अमूल ने भी अभिनंदन की मूंछों को सलाम करते हुए एक नया विज्ञापन तैयार किया है और इसका वीडिया सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अभिनंदन की मूंछे अब बाजार में अगला नया फैशन ट्रेंड बनने जा रहा है। 

दूध निर्माता कंपनी अमूल ने मूछों पर एक विज्ञापन वीडियो बनाया है। ये विज्ञापन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पाकिस्तान की गिरफ्त से आजाद होने के बाद बनाया है। हालांकि मौजूदा समय में देखें तो विंग कमांडर अभिनंदन की मूछें भारतीय सैनिकों की बहादुरी का प्रतीक बन गईं। बहुत कम लोग ही जानते होंगे की अभिनंदन को उनके सहयोगी वीरप्पन के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया में भी अभिनंदन की मूंछे ट्रेंड कर रही हैं और अब अमूल के विज्ञापन के बाद तो सोशल मीडिया में उनके मूंछों के लेकर कमेंट्स की तो मानों जैसे बाढ़ आ गयी है।

The best thing I've seen on Twitter this week! Kudos to the Amul PR and advertising team for producing the most relevant and delightful content!

— Pragya Chauhan (@pragya2810)

अमूल अक्सर जागरूक करने वाले विज्ञापन अपने उत्पाद के प्रमोशन के लिए बनाता है। लिहाजा कंपनी ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने के बाद अमूल का नया विज्ञापन आया है, जो मूछों को लेकर बनाया गया है। पाकिस्तान की गिरफ्त से वापस भारत आने पर अभिनंदन का जोरदार स्वागत हुआ। पूरे देश में हर जगह गीत, पोस्टर, नारे और विज्ञापनों से उनका स्वागत किया गया। अब सोशल मीडिया और अमूल का विज्ञापन देश की जनता का अपनी तरफ ध्यान खींच रहा है। अमूल ने मूछों पर एक विज्ञापन वीडियो बनाया है।

WOW!!! ONLY AMUL could do this. A wonderful tribute to our Superhero Abhinandan.

— Yogesh Rao (@yogesharao1)

इस वीडियो को अमूल ने दो मार्च को ट्विटर शेयर किया और महज 24 घटों के दौरान इस वीडियो को 170,000 व्यू और 3000 लाइक मिल चुके हैं। गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों में मूछों को बहादुरी का प्रतीक माना जाता है। लेकिन अभिनंदन की मूंछों के देखने के बाद अब भारतीय नथ्थू लाल की मूंछों को भूल गए हैं। क्योंकि पहले कहा जाता था कि मूंछों हों तो नथ्थू लाल जैसी हों। लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि मूंछे हो तो अभिनंदन जैसी हों।

click me!