साक्षी मिश्रा की तर्ज पर एक और लड़की ने प्रेम संबंध में अपने घरवालों को बाधक बताया

Published : Jul 15, 2019, 09:15 AM IST
साक्षी मिश्रा की तर्ज पर एक और लड़की ने प्रेम संबंध में अपने घरवालों को बाधक बताया

सार

बरेली के बीजेपी विधायक की बेटी की तरह अब एक और लड़की ने वीडियो जारी करके पिता और फूफा से अपनी जान का खतरा बताया है। 

प्रयागराज. यूपी के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और मामला सामने आया है। जहां प्रयागराज से आई एक युवती का भोपाल में लव मैरिज करना परिजनों को अच्छा नहीं लगा है। यूपी पुलिस के साथ आए लड़की के परिवार ने शनिवार को युवक के घर हंगामा किया। लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी से मिलने दिया जाए। वहीं युवक के पिता को पता नही है कि उनका बेटा और बहू कहां है। मामले में लड़की ने एक वीडियो जारी किया है। 

क्या कहा वीडियो

लड़की ने वीडियो जारी करते हुए अपना नाम दीक्षा राजपूत बताया है। जिसमें उसका कहना है कि उसने पूरे होश हवास में 5 जुलाई को भोपाल के ऋतुराज सिंह राजपूत से शादी की है। साथ  अपने परिवार पर लड़की ने राजनीतिक पावर का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। लड़की का कहना है, ''अगर हमारे साथ कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार पिता बुआ और फूफा जिम्मेदार होंगे।''

क्या है मामला
भोपाल के रहने वाले बीके राजपूत का बेटा ऋतुराज सिंह राजपूत गुजरात के भुज में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। 3 साल पहले ऋतुराज की मुलाकात इलाहाबाद की रहने वाली दीक्षा अग्रवाल से थाणे (महाराष्ट्र) के आश्रम में हुई थी। दोनों की बातचीत शुरू हुई और बात शादी तक पहुंच गई। ऋतुराज चार जुलाई को दीक्षा से मिलने इलाहाबाद गया था जिसके बाद वो दीक्षा को अपने साथ ले आया। दोनों ने शहर के एक रेस्तरां में शादी कर ली।  

वहीं लड़के के पिता का कहना है, लड़की के दादा मुरारीलाल अग्रवाल, पिता पवन अग्रवाल, बुआ सीमा अग्रवाल, फूफा मनोज अग्रवाल कुछ लोगों साथ घर आए हैं। सभी ने मेरे और पत्नी के साथ गलत बर्ताव किया। उनका कहना है, हम यह शादी स्वीकार नहीं करते। हमें बेटी से मिलवाओ। हम उसे लेकर जाएंगे। लगातार धमकियां मिल रहीं है। पुलिस भी दबाव बना रही है।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ