देखिए तबाही का कितना सामान साथ लाए थे पाकिस्तानी 'बैट' के जवान

First Published Dec 31, 2018, 7:37 PM IST

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना ने बैट के हमले की कोशिश को नाकामयाब करते हुए दो बैट कमांडो को मार गिराया। नववर्ष के मौके पर पाकिस्तान भारतीय सेना पर बड़े हमले की फिराक में था।

मारे गए दोनों पाकिस्तानी सैनिकों के पास से सेना ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है जिसमें राइफलों के साथ-साथ डेटोनेटर और रॉकेट लांचर भी मौजूद हैं।
undefined
. सेना द्वारा बरामद जखीरे की कुछ तस्वीरें 'माय नेशन' के पास मौजूद है, जो यह दर्शाती हैं कि पाकिस्तानी सेना के ट्रेंड एसएसजी कमांडो भारत में किस तरह की दहशत फैलाना चाहते थे।
undefined
सेना की ओर से घने जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। लंबे समय तक चले तलाशी अभियान के बाद दो पाकिस्तानी सैनिकों के शव बरामद होने की पुष्टि की गई।
undefined
30 दिसंबर को रात को पाकिस्तान के बैट कमांडो ने एलओसी के पास घने जंगल के रास्ते से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। उनकी मदद के लिए पाकिस्तान रेंजर्स लगातार भारी हथियारों से कवर फायरिंग कर रहे थे।
undefined
घुसपैठियों ने जिस तरह की पोशाक पहन रखी थी, वो पाकिस्तान की सेना की नियमित वर्दी जैसी थी। उनके पास से पाकिस्तान के चिह्नों वाला सामान बरामद हुआ था। उनसे मिली चीजों से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घुसपैठ का इरादा भारतीय सेना पर भीषण हमला करने का था।
undefined
पाकिस्तान की कोशिश भारत में नए साल के जश्न के रंग में भंग डालने की थी। पाक के बैट कमांडो के पास से बरामद डेटोनेटर।
undefined
पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की एक टुकड़ी ने एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर की ओर बढ़ने का प्रयास किया, उनके निशाने पर भारतीय सेना की अग्रिम चौकी थी। उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तान पोस्ट की ओर से लगातार कवर फायरिंग की जा रही थी। हालांकि सेना उनके नापाक मंसूबों को भाप गई और उनको मुंह की खानी पड़ी।
undefined
undefined
click me!