Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:27 AM IST
सेना ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलवामा के द्राबगामा पायीन में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) शुरू किया है। इस दौरान गोलीबारी भी सुनी गईं। घटनास्थल पर पत्थरबाजी भी हुई है। सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलवामा एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया है।