आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की सुबह सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के देश भर के वालेंटियर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से आँनलाइन संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए देश भर के पार्टी वालेंटियर्स को संबोधित करेंगे। केजरीवाल का यह संबोधन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और पार्टी के यूट्यूब चैनल के जरिए करेंगे। वहीं इस संबोधन में केजरीवाल दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं को बताएंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की सुबह सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के देश भर के वालेंटियर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से आँनलाइन संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस लाइव कार्यक्रम में देश भर के लाखों वालेंटियर्स देख और सुन सकेंगे। अरविंद केजरीवाल का यह संबोधन यूट्यूब, फेसबुक और ट्वीटर पर लाइव देखा जा सकता है। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संबोधन को लेकर देशभर के पार्टी स्वयंसेवकों में भारी उत्साह है।
दिल्ली में कम हुआ है कोरोना का कहर
दिल्ली में फिलहाल कोरोना का कहर कम हुआ है और इसके लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। फिलहाल केन्द्र सरकार ने भी दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए राहत की सांस ली है। वहीं दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल दिल्ली में एक हजार के स्तर तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली सरकार की पीठ केन्द्र सरकार ने थपथपाई है।