mynation_hindi

टेंशन को छूमंतर कर देता है अश्वगंधारिष्टं, बहुत काम की है यह औषधि

Published : Jul 28, 2020, 03:06 PM IST
टेंशन को छूमंतर कर देता है अश्वगंधारिष्टं, बहुत काम की है यह औषधि

सार

मस्तिष्क शांत नहीं है और जीवन में निगेटिविटी बनी हुई है तो अश्वगंधारिष्टं एक अचूक औषधि हो सकती है। इस औषधि में तनावमुक्त रखने की क्षमता है।

मस्तिष्क शांत नहीं है और जीवन में निगेटिविटी बनी हुई है तो अश्वगंधारिष्टं एक अचूक औषधि हो सकती है। इस औषधि में तनावमुक्त रखने की क्षमता है। जिन लोगों को तनाव और उससे जुड़ीं हुईं समस्याएं हैं, आयुर्वेद उनके लिए अश्वगंधारिष्टं लेने की सलाह लेता है। यह मानसिक तनाव से मुक्त करके एक ऊर्जावान और जीवंत जीवन जीने में मदद करेगा। इसके भोजन, निद्रा और वैवाहिक जीवन में संतुष्टि देने की क्षमता रखते हैं। इस औषधी को बनाने में 45 दिन लगते हैं। आधुनिक जगत में अश्वगंधारिष्टं का महत्व बढ़ता जा रहा है। क्योंकि इसका प्रयोग ऑटिज्म, ध्यान का अभाव, सेरिब्रल पाल्सी और पार्किसन जैसे रोगों के उपचार में किया जाता है, जिन्हें भूलने की बीमारी, एपिलेप्सी , बार बार बेहोश होना, मंदबुद्धि, वजन में कमी आदि समस्याएं हैं, उनके लिए भी अश्वगंधारिष्टं लेने की सलाह दी जाती है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित