Team Mynation | Published: Oct 8, 2018, 11:51 AM IST
असम विधानसभा के नव निर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथा मल्लाह के साथ उनके स्वागत समारोह में हादसा हो गया। मल्लाह अपने विधानसभा क्षेत्र करीमगंज पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत हाथी पर बैठाकर कर किया गया। इसी दौरान हाथी बिदक गया और वह जमीन पर आ गिरे। इससे सभा में अफरा-तफरी मच गई और कृपानाथ मल्लाह को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।