Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:46 AM IST
जिसने देश को परमाणु क्षमता संपन्न किया, जिसने देश को वैकल्पिक राजनीति की जगह दी। जो हिंदी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित कराया, उस अटल बिहारी वाजपेयी का देश हमेशा ऋणि रहेगा। क्या पक्ष, क्या विपक्ष हर किसी ने अटलजी का सम्मान ही किया। देश के प्रति ‘अटल’ समर्पण और योगदान को बता रहे हैं माय नेशन संवाददाता मनीष मासूम और जन की बात के प्रदीप भंडारी।