पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि

By Team MyNationFirst Published Aug 16, 2019, 9:10 AM IST
Highlights

आज प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने दिल्ली स्थित अटल मेमोरियल पहुंचकर उनकी फूल अर्पित कर उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि थी। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए सदैव अटल स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले साल 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने सदैव अटल स्थल, अटल जी मेमोरियल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही  भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। पिछले साल 16 अगस्त को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था।

आज प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने दिल्ली स्थित अटल मेमोरियल पहुंचकर उनकी फूल अर्पित कर उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि थी। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए सदैव अटल स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले साल 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। आज अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी अटल मेमोरियल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Delhi: President Ram Nath Kovind & Prime Minister Narendra Modi pay tribute to former PM , on his first death anniversary at 'Sadaiv Atal' - the memorial of Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/2gSFy65idL

— ANI (@ANI)

बगैर पेड़ काटे बना है अटल मेमोरियल स्थल

अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया था और पिछले साल उनका निधन हो गया था। उनकी याद में स्मारक स्थल का निर्माण किया। इसका निर्माण अटल स्मृति न्यास सोसाइटी ने किया है और यहां नौ नक्काशी वाली दीवारों पर उनकी कविताएं लिखी गई हैं।

Delhi: Late 's daughter Namita Kaul Bhattacharya and granddaughter Niharika pay tribute to former Prime Minister at 'Sadaiv Atal', on his first death anniversary today. pic.twitter.com/4GG1nIONtM

— ANI (@ANI)

इस मेमोरियल के निर्माण के लिए एक भी पेड़ को नहीं काटा गया है बल्कि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। इस मेमोरियल का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी ने 10.51 करोड़ रु की लागत से किया और इसके पैसा अटल स्मृति न्यास सोसाइटी ने दिया था।

गैर कांग्रेस पीएम जिन्होंने चलाई पूरे पांच साल सरकार

अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में पहली गैर कांग्रेस गठबंधन की सरकार को सफलता के साथ चलाया। उन्होंने 1999 से 2004 चल भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार चलाई और अपना कार्यकाल पूरा किया। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था।

यही नहीं अटल बिहारी वाजपेयी के नाम सबसे कम समय तक सरकार चलाने का भी रिकार्ड है। उन्होंने महज 13 दिन की सरकार चलाई थी। अटल बिहारी वाजपेयी दस बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सांसद रहे और 2009 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

click me!