सुल्तानपुर में जमीन की पैमाइश के लिए गए एसडीएम पर हमला

dhananjay Rai  | Published: Oct 14, 2018, 2:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जमीन की पैमाइश के लिए गए उपजिलाधिकारी और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल कोतवाली देहात और चांदा थाने की पुलिस प्रशासनिक टीम के साथ चकरपुरगांव में पैमाइश के लिए गई ग्रामीणों ने विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस ने जब उन पर सख्ती दिखाने की कोशिश की तो ग्रामीण भड़क गए और वहा खड़ी महिलाओं ने पुलिस टीम पर पत्थर से मारना शुरू कर दिया। कुछ पुलिसकर्मी तो जान बचाकर भाग गए लेकिन कुछ ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।